
देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं। मतदान के पहले नेताओं के दल बदल का खेल भी चल रहा है। हालांकि इस दल बदल के खेल में प्रदेश के अंदर कांग्रेस को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता पार्टी का हाथ छुड़ाकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस छोड़कर जा रहे नेताओं को लेकर उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बड़ा बयान दिया।
करण माहरा का कहना है कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, वह एक तरीके से पार्टी में गंदगी फैलाने का काम कर रहे थे। इसीलिए उनके जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि कभी-कभी सफाई की आवश्यकता भी होती है। करण माहरा ने तर्क देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पूरे दिन काम करता है। उसके बाद घर जाकर विश्राम करता है, और सवेरे स्नान करता है। सुबह स्नान करते समय शरीर के लिए कई गैर जरूरी चीजें बाहर जाती हैं, जो शरीर के लिए उपयोगी नहीं हैं। इसी तरह किसी के पार्टी छोड़ने से कोई खराब परिणाम नहीं आते हैं, बल्कि नई चीजें अपनी जगह लेने लगती हैं। इसलिए कोई परेशानी की बात नहीं है। पार्टी को अच्छे लोग और आइडियोलॉजी से जुड़े लोगों की जरूरत है।
बता दें कि कांग्रेस को ताजा झटका हरिद्वार लोकसभा सीट लगा है। यहां आज तीन अप्रैल बुधवार को ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं में वो भी शामिल हैं, जिन्हें हरीश रावत का करीबी कहा जाता था। जिस तरह 19 अप्रैल के मतदान से पहले कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, उससे पार्टी को चुनावों में अच्छा खासा नुकसान हो सकता है।
विधानसभा प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर ने भी छोड़ा हाथ
देहरादून। हरिद्वार लोकसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विस प्रत्याशी रहे एसपी सिंह इंजीनियर सहित कई प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में हुए ज्वाइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने फूलमाला एवं पटका बनाकर उन्हें पार्टी की औपचारिक सदस्यता दिलाई। इस दौरान अपने संबोधन में भट्ट ने सभी के मान सम्मान का भरोसा दिलाते हुए तत्काल चुनाव अभियान में जुटने का आग्रह किया । उन्होंने कहा, देश की तरह राज्य की जनता ने भी मोदी जी को रिकॉर्ड मतों से तीसरी बार पीएम बनाने का मन बनाया हुआ है। उनके साथ कमल थामने वालों में कांग्रेस ओबीसी मोर्चे के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, महामंत्री जिला कांग्रेस विजेंद्र चौहान, सोमवती ब्लॉक अध्यक्ष, जगपाल सिंह महासचिव एससी विभाग, प्रदीप, हरिंदर सिंह, प्रवीण कुमार, सतीश चौहान, आनंद चौहान, खुशहाल चौहान, करण चौहान, शिव कुमार, रविंद्र चौहान, विनोद, भगत, वीरेंद्र सैनी, तेजपाल प्रधान, मुकेश राठौर, सुशील, वीरेंद्र, मनोज, महिपाल, सूरजपाल, निवेश, सुनील, मांगेराम, जयपाल सिंह, अनुराग, शिवानी, विजय, नाती राम, राकेश, राजेश, कपिल, अजय गौड़, राजकुमार, संजय, संदीप कुमार, लवप्रीत, ओमवीर सिंह, अंकित कटारिया, फरमान, तस्लीम, उदय सिंह, संदीप, अजय, प्रमोद, सलीम, सोमपाल, नीतू, राम किशोर प्रमुख नाम रहे। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में प्रवेश प्रवक्ता श्रीमती मधु भट्ट, संजीव वर्मा, सुभाष बर्थवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।