प्रदेश में बनेगा सशक्त भू-कानूनःमुख्य सचिव
कहा भू-कानून को लेकर रुद्रपुर में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है।

रूद्रपुर। रविवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी आज रुद्रपुर पहुंचीं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सशक्त भू-कानून बनाया जाएगा। इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में भूमि खरीद फरोख्त की मानसिकता बढ़ती जा रही है। नए कानून से इस पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कहा भू-कानून को लेकर रुद्रपुर में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है। मुख्य सचिव ने किच्छा में सिलिंग की भूमि से कब्जा छुड़ाने को पुलिस, प्रशासन का अच्छा कदम बताते हुए कहा की सरकारी जमीन से अन्य अतिक्रमण भी प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले सीएस ने नगर में बन रहे वैंडिंग जोन और लीगेसी वेस्ट निस्तारण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में लीगेसीकूड़ा हटने से आसपास रहने वाले लोगों को भी राहत मिली है, लोग खुश हैं। इसको राज्य के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कलेक्ट्रेट में जिले के आला अधिकारियों की बैठक भी ली। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम उदय राज सिंह, एसएसपी मणिकांत मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद थे। वेस्ट निस्तारण का बेहतरीन काम हुआ है। कूड़ा निस्तारण स्थल पर पार्क बनाने का काम चल रहा है।
स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से पीट पीटकर हत्या
हरिद्वार। जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। पुुलिस आरोपी को तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के हरजोली गांव निवासी बालू नाई नामक शख्स लगभग (60 वर्ष) पिछले काफी समय से क्षेत्र के ही इकबालपुर स्थित देवपुर में एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि बीते शाम भी बालू नाई स्कूल में अपनी ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान मुंह पर गमछा बांध कर पीछे की तरफ से एक व्यक्ति आया और गार्ड को पीछे से लात मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपी ने गार्ड के हाथ से डंडा छीना और उसके ऊपर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
जिसके बाद आरोपी गार्ड को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया। जब घायल गार्ड का बेटा उसके लिए खाना लेकर पहुंचा तो उसने अपने पिता को घायल अवस्था में नीचे पड़ा हुआ देखा। इसके बाद गार्ड को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते समय गार्ड ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि मारपीट की पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
पिटाई से पर्यटक की मौत मामले में पांच गिरफ्तार
पौड़ी। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा भोगपुर क्षेत्र में दिल्ली के पर्यटक से मारपीट और मौत मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, उप प्रधान, उसके भाई समेत तीन लोग फरार हैं।
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि बीती 28 सितंबर को नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी आशीष पुत्र दिनेश (उम्र 18 वर्ष) अपने कुछ दोस्तों के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार की तरफ से गंगा भोगपुर की ओर आ रहा था। इस बीच स्कूटी सवार उप प्रधान के भाई सुनील नेगी के साथ उनका विवाद हुआ। आरोप है कि आशीष की कार का पीछा करके उसे आगे रोक दिया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इन पर हमला शुरू कर दिया। जिसमें आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में आशीष के दोनों हाथ टूट गए। साथ ही पैर भी फ्रैक्चर हो गया। इसके अलावा उसे काफी अंदरूनी चोटें भी आई। ऐसे में आशीष को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां से आशीष को हरिद्वार रेफर किया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।