
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पहले एक सिलेंडर में आग लगी और इसके बाद यह फैल गई. आग के विकराल रूप लेने के बाद अलग-अलग टेंट में रखे सिलेंडर में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए। लगभग आठ से नौ सिलेंडर में ब्लास्ट की जानकारी सामने आई है। हालांकि, फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की घटना में करीब 18 टेंट जलकर खाक हो गए।