
मुंबई। अफगानिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज एएम गजनफर चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस (MI) ने गजनफर दो करोड़ रुपए में खरीदा था। आईपीएल में अब उनकी जगह हमवतन ऑफ स्पिनर मुजीब-उर-रहमान को टीम में जगह दी है। मुजीब इससे पहले पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए तीन और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल एक सीजन में खेल चुके हैं और उनके नाम 19 आईपीएल मैचों में 19 विकेट हैं। वह आईपीएल में चार साल बाद खेलेंगे।
आईपीएल 2018 पीबीकेएस की ओर से खेलते हुए 11 मैचों में मात्र 6.99 की इकॉनमी से रन देते हुए 20.64 की औसत और 17.7 के स्ट्राइक रेट से 14 विकेट लिए थे। हालांकि 2021 में एसआरएच के लिए उन्हें पूरे सत्र में एक मैच में मौका मिला और उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 29 रन देते हुए दो विकेट लिए थे। उल्लेखनीय है कि मुजीब को भी गजनफर की ही तरह मुंबई इंडियंस से दो करोड़ रुपए मिलेंगे। चोट के कारण इससे पहले गजनफर चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे।