
हरिद्वार। पत्नी की हत्या मामले फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपी पति ने पत्नी का सिर फर्श पर पटक पटककर मारा था, जिस वजह से उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। मामला हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी दूसरे शहर भागने की फिराक था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक यूपी के सहारनपुर जिले के रसूलपुर गांव की रहने वाली इसराना की शादी तीन साल पहले बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव निवासी इरशाद पुत्र सफक्कत के साथ हुई थी। आरोप है कि बीते रविवार को ही इरशाद दिन में ही शराब पीकर अपने घर पहुंचा और पत्नी से बाइक की चाबी मांगने लगा। पत्नी ने उसकी हालत देखकर बाइक की चाबी देने से इंकार कर दिया।
आरोप है कि इस बात से नाराज होकर आरोपी ने अपनी पत्नी इसराना के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और इसी बीच उसका सिर फर्श पर पटक पटककर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे इसराना बेहोश भी हो गई। आरोपी अपनी पत्नी को मारा हुआ समझकर मौके से फरार हो गया।
इसराना के ससुराल पक्ष के लोग उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए थे, लेकिन उसकी हालत के देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। उधर सूचना मिलने पर इसराना के मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। इसराना ने हायर सेंटर जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद इसराना के भाई इसरार ने पुलिस को तहरीर देकर जीजा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने अपनी जीजा समेत अन्य लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी इरशाद समेत 9 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी इरशाद (35 वर्ष) को कुड़कावाला तिराह के पास के गिरफ्तार किया, जिसे पुलिस ने कोर्ट ने पेश कर जेल भेज दिया।